पीएम मोदी ने थूथुकुडी में 4800 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, तमिलनाडु के विकास को दी नई गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थूथुकुडी में 4800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने हवाई, सड़क, रेल और पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजनाओं का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने थूथुकुडी में 4800 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, तमिलनाडु के विकास को दी नई गति

तमिलनाडु को मिला 4800 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 4800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स, स्वच्छ ऊर्जा, और जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

विदेश दौरे के बाद सीधे पहुंचे रामेश्वरम् की भूमि
पीएम मोदी ने अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के बाद सीधे रामेश्वरम् पहुंचने को सौभाग्य बताया। उन्होंने भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए इसे भारत के आत्मविश्वास का प्रतीक कहा।

तूतीकोरिन में विकास की नई लहर
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से शुरू हुए विकास मिशन का तूतीकोरिन आज गवाह बन रहा है। उन्होंने वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट में पिछले साल फरवरी में रखी गई आउटर हार्बर टर्मिनल की आधारशिला को याद किया और बताया कि सितंबर में तूतकुड़ी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल का उद्घाटन हुआ।

हवाई अड्डा और परिवहन क्षेत्र को मिली मजबूती
थूथुकुडी एयरपोर्ट पर ₹450 करोड़ की लागत से बना नया टर्मिनल अब 20 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है, जो पहले सिर्फ 3 लाख थी। पीएम ने कहा कि राज्य में एयरपोर्ट, हाइवे और रेलवे को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है।

सड़क और रेलवे परियोजनाएं बनीं प्रमुख आकर्षण
प्रधानमंत्री ने ₹2500 करोड़ की दो नई सड़क परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया, जो चेन्नई और डेल्टा जिलों के बीच संपर्क बढ़ाएंगी। रेलवे क्षेत्र में, मदुरै-बोडि नायक्कनूर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन से अब वंदे भारत जैसी ट्रेनों के लिए मार्ग खुल गया है। इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

थूथुकुडी बंदरगाह को मिलेगी नई रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि सड़क परियोजनाओं से थूथुकुडी पोर्ट तक कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, जिससे रोजगार, व्यापार और आवागमन में सुगमता आएगी।

तमिलनाडु को मिली केंद्र सरकार की विशेष प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र ने तमिलनाडु को ₹3 लाख करोड़ का विकेन्द्रित फंड ट्रांसफर किया, जो पिछली सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।

स्वास्थ्य और मत्स्य क्षेत्र को नई दिशा
पीएम मोदी ने बताया कि इन वर्षों में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले। उन्होंने कहा कि नीली क्रांति के जरिए केंद्र सरकार तटीय क्षेत्रों में समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है।