छिंदवाड़ा- जीएसटी की सर्चः दो कारोबारियों से 35 लाख रुपए का बकाया टैक्स कराया जमा

स्टेट जीएसटी की टीम ने लिंगा स्थित तीर्थराज इंटरप्राइजेज और परासिया रोड स्थित केजीएन इंटरप्राइजेज में दबिश देकर जांच की।

छिंदवाड़ा- जीएसटी की सर्चः दो कारोबारियों से 35 लाख रुपए का बकाया टैक्स कराया जमा

स्टेट जीएसटी की टीम ने लिंगा स्थित तीर्थराज इंटरप्राइजेज और परासिया रोड स्थित केजीएन इंटरप्राइजेज में दबिश देकर जांच की। स्टॉक और दस्तावेजों की जांच में अनियमित्ता सामने आई है। अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों ही कारोबारियों ने करीब 35 लाख रुपए टैक्स कम जमा किया था। टीम ने बकाया टैक्स जमा कराया है।

टीम दस्तावेजों की जांच कर टैक्स चोरी व अन्य अनियमित्ताओं का आंकलन करने में जुटी है। स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर नवीन सिंह धुर्वे ने बताया कि स्टेट जीएसटी की टीम ने छिंदवाड़ा में दो स्थानों पर सर्च किया है। असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र सनोडिया और राज्यकर अधिकारी आलोक सिंह भदोरिया की टीम ने अब तक की जांच में तीर्थराज इंटर प्राइजेज और केजीएन इंटर प्राइजेज में सर्च की है। स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान करने पर अनियमित्ता सामने आई है।

दोनों ही फर्मों से 35 लाख रुपए की रिकवरी की गई है। सर्च पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी व अन्य अनियमित्ताओं का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल टीम की जांच जारी है। प्रदेश के कई शहरों की सर्च से जुड़ा मामला: स्टील व लोहे से जुड़े कारोबारियों पर जीएसटी की टीमों की निगाह गड़ी हुई है। जबलपुर समेत कई शहरों में जीएसटी की टीम सर्च कर रही है। इन्हीं सर्च से छिंदवाड़ा की इन फर्मों के तार भी जुड़े हुए हैं।