सोनीपत में दर्दनाक हादसा: विपरीत दिशा से आई कार की टक्कर से ऑटो सवार की मौत, दो भाइयों समेत 11 घायल
सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास विपरीत दिशा से आई कार की टक्कर से ऑटो सवार की मौत हो गई और उनके दो भाइयों समेत 11 अन्य घायल हो गए।

सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास विपरीत दिशा से आई कार की टक्कर से ऑटो सवार की मौत हो गई और उनके दो भाइयों समेत 11 अन्य घायल हो गए। सभी आदर्श नगर से गांव भठगांव जा रहे थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के जिला अररिया के गांव डिमिया निवासी अमलेश (36) अपने भाई विक्रम व सुरेश के साथ मुरथल रोड पर आदर्श नगर में किराए पर रहते थे।
उनके साथ उनके गांव के ही रितेश व उनके भाई संजय, सुभाष व उनका भतीजा रतन और गांव का राजेश, रणजीत, मिथुन, रितेश कुमार व रोशन रहते थे। सभी मजदूरी करते थे। वह रविवार सुबह ऑटो में सवार होकर मजदूरी के लिए गांव भठगांव जा रहे थे। जब वह गांव बड़वासनी स्थित गुरु सदन के निकट पहुंचे तो सामने से विपरीत दिशा में आई कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो सडक़ पर पलट गया।
बताया जा रहा है कि घायलों को बड़वासनी स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं अमलेश को गंभीर हालत के चलते कार चालक ने ही सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। घायलों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि अमलेश के पास दो बच्चे हैं। जिसमें खुशी व भव्य शामिल है। हादसे में दो बच्चों के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया है।