रवि हत्याकांड : इनामी आरोपियों से हथियार बरामद

गांव मोहाना में हुए रवि हत्याकांड में गिरफ्तार पांच हजार के दो इनामी आरोपियों से रिमांड के दौरान हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपी गांव महलाना निवासी अखिल और मोहाना निवासी आर्य को सीआईए गोहाना की टीम ने गिरफ्तार किया था।

रवि हत्याकांड : इनामी आरोपियों से हथियार बरामद

सोनीपत। गांव मोहाना में हुए रवि हत्याकांड में गिरफ्तार पांच हजार के दो इनामी आरोपियों से रिमांड के दौरान हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपी गांव महलाना निवासी अखिल और मोहाना निवासी आर्य को सीआईए गोहाना की टीम ने गिरफ्तार किया था।

गांव मोहाना निवासी रोहतास ने 18 अप्रैल को पुलिस को बताया था कि उनका भतीजा रवि अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। वह भी उनके साथ गए थे। जब वह बच्चे को स्कूल में छोड़कर लौट रहे थे तो रास्ते में गांव टिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उन पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वह मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने हत्या व हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था। मामले में अखिल और आर्य को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों को रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।