Sonipat News: पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन

Sonipat News: पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन

सोनीपत। गांव मुरथल में सीवर लाइन दबाने के कार्य के चलते कई दिन से पानी की लाइन टूटी है। लाइन को ठीक न करने के कारण 100 से ज्यादा घरों में पेयजल संकट बना हुआ है। इस समस्या से जूझ रही महिलाओं ने वीरवार को मटके फोड़कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगी।

सुनीता, कुमकुम, तुलसी, माया, बबली ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से गांव में दूषित पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन दबाई जा रही है। सीवर लाइन दबाने के चल रहे कार्य के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से घरों में कई दिन से पानी की आपूर्ति ठप हो रही है। पानी किल्लत होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। पानी न आने के कारण घरेलू कार्य निपटाने में देरी हो रही है। पानी की लाइन दुरुस्त करने के लिए बार-बार मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।

ग्रामीण लक्ष्मण, रविंद्र, राजपाल, प्रदीप, सुनील, रविंद्र, जयभगवान ने बताया कि गांव में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। पानी की किल्लत होने के कारण काम प्रभावित हो गए है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीवर लाइन दबाने के लिए खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। इसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। स्कूल में आने जाने वाले बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या को दुरुस्त नहीं किया तो वह आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

वर्जन
पंचायती राज विभाग की ओर से मुरथल गांव में सीवर लाइन दबाई जा रही है। इसकी वजह से पानी की लाइन काफी क्षतिग्रस्त हुई है। जल्द ही लाइन की मरम्मत करके घरों में पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -मनजीत यादव, कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग।