'रातां लंबियां' फेम Asees Kaur इस दिन करेंगी मंगेतर गोल्डी सोहेल से शादी, जानें आगे क्या है सिंगर का प्लान

Asees Kaur Wedding: 'शेरशाह के गाने रातां लंबियां की सिंगर असीस कौर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को तैयार हैं. असीस अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल (Goldie Sohel) से इस महीने मुंबई में शादी करेंगी. एक इंटरव्यू में असीस ने शादी के बाद के अपने प्लान के बारे में बताया. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी हैं. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें सिर्फ करीबी ही शामिल होंगे. असीस ने इस साल जनवरी में गोल्डी संग अपनी एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी. जनवरी में असीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और गोल्डी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों गुरुद्वारा में बैठे हुए नजर आ रहे थे.            View this post on Instagram                       A post shared by Asees Kaur (@aseeskaurmusic) एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक असीस और गोल्डी 17 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. असीस ने एएनआई को कहा- यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा है. किसे पता था कि हार्टब्रेक गाने पर स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी की शुरुआत हो जाएगी. मेरी शादी की पूरी तैयारी मेरी बहन दीदार कर रही हैं क्योंकि मैं और गोल्डी दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं. उन्होंने आगे कहा- ''शादी के बाद हम अमृतसर के गोल्डन टेम्पल मत्था टेकने जाएंगे. अगले महीने लंदन में मेरे शो के बाद हम हनीमून पर जाएंगे. न सिर्फ यह इतने बड़े देश में मेरा पहला शो होगा बल्कि शादी के बाद भी यह मेरा पहला लाइव शो होगा. यह मेरा लिए बहुत स्पेशल होगा. मैं सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दूंगी. आगे बहुत अच्छा समय आने वाला है.''           View this post on Instagram                       A post shared by Goldie Sohel (@goldiesohel) कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए असीस ने गोल्डी संग अपनी लव स्टोरी के बारे् में बताया था. उन्होंने कहा था- ''मैं अपनी जिंदगी के बहुत अच्छे समय में हूं. मैं बहुत लंबे समय से प्यार की तलाश कर रही थी. अभी तक मेरे प्यार की जर्नी बहुत अच्छी रही है.'' उन्होंने आगे कहा था- ''हम हार्टब्रेक गाने पर काम कर रहे थे और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. जब भी किसी को प्यार होता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है. मैं भी बहुत खुश हूं.'' यह भी पढ़ें :   Video: आदिपुरुष और प्रभास की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, फैंस ने थिएटर के सामने कर दी जमकर पिटाई

'रातां लंबियां' फेम Asees Kaur इस दिन करेंगी मंगेतर गोल्डी सोहेल से शादी, जानें आगे क्या है सिंगर का प्लान

Asees Kaur Wedding: 'शेरशाह के गाने रातां लंबियां की सिंगर असीस कौर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को तैयार हैं. असीस अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल (Goldie Sohel) से इस महीने मुंबई में शादी करेंगी. एक इंटरव्यू में असीस ने शादी के बाद के अपने प्लान के बारे में बताया. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी हैं. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें सिर्फ करीबी ही शामिल होंगे.

असीस ने इस साल जनवरी में गोल्डी संग अपनी एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी. जनवरी में असीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और गोल्डी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों गुरुद्वारा में बैठे हुए नजर आ रहे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asees Kaur (@aseeskaurmusic)

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक असीस और गोल्डी 17 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. असीस ने एएनआई को कहा- यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा है. किसे पता था कि हार्टब्रेक गाने पर स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी की शुरुआत हो जाएगी. मेरी शादी की पूरी तैयारी मेरी बहन दीदार कर रही हैं क्योंकि मैं और गोल्डी दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं.

उन्होंने आगे कहा- ''शादी के बाद हम अमृतसर के गोल्डन टेम्पल मत्था टेकने जाएंगे. अगले महीने लंदन में मेरे शो के बाद हम हनीमून पर जाएंगे. न सिर्फ यह इतने बड़े देश में मेरा पहला शो होगा बल्कि शादी के बाद भी यह मेरा पहला लाइव शो होगा. यह मेरा लिए बहुत स्पेशल होगा. मैं सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दूंगी. आगे बहुत अच्छा समय आने वाला है.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Goldie Sohel (@goldiesohel)

कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए असीस ने गोल्डी संग अपनी लव स्टोरी के बारे् में बताया था. उन्होंने कहा था- ''मैं अपनी जिंदगी के बहुत अच्छे समय में हूं. मैं बहुत लंबे समय से प्यार की तलाश कर रही थी. अभी तक मेरे प्यार की जर्नी बहुत अच्छी रही है.''

उन्होंने आगे कहा था- ''हम हार्टब्रेक गाने पर काम कर रहे थे और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. जब भी किसी को प्यार होता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है. मैं भी बहुत खुश हूं.''

यह भी पढ़ें : 

 Video: आदिपुरुष और प्रभास की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, फैंस ने थिएटर के सामने कर दी जमकर पिटाई