Karan Deol Wedding Album: सनी देओल के घर आई बहू, पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई बेटे करण की शादी, प्री वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन
Karan-Drisha Wedding: सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल और दृशा आचार्य की शादी हो गई है. मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन अरेंज किया गया. दोनों की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह थी और इसी दौरान करण देओल और दृशा आचार्य की इंगेजमेंट भी की गई. इस फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. इसके बाद अब 18 जून को दोनों की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई. 12 जून से ही शुरू हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन्स12 जून से एक पार्टी के साथ ही करण देओल और दृशा के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आई थीं. इसके बाद हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी हुईं. सबसे ज्यादा लाइमलाइट करण-दृशा की संगीत सेरेमनी ने लूटी. View this post on Instagram A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) संगीत में झूमे धर्मेंद्र तो दुल्हनिया ने भी लूटी महफिलकरण-दृशा की संगीत में दादा धर्मेंद्र अपनी ही फिल्म के गाने यमला पगला दीवाना पर जमकर झूमते दिखाई दिए. वहीं सनी देओल भी अपनी सुपरहिट फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेके पर मंच पर जमकर डांस किया. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) भाई राजवीर के साथ नाचे करण देओलवहीं करण भी अपने भाई राजवीर के साथ झूमते नजर आए. इस दौरान दृशा ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली. वहीं संगीत सेरेमनी में एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे जिन्हें करण को गोद में उठाकर डांस करते देखा गया था. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 18 जून को कपल ने लिए सात फेरेप्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद 18 जून को ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से करण देओल की बारात निकली. इस दौरान करण गोल्डन शेरवानी में दूल्हा बने दिखाई दिए. वहीं सभी बारातियों को सिर पर लाल पगड़ी बांधे देखा गया. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में करण देओल और दृशा ने आर्य समाज रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान दृशा लाल जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करण देओल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें कपल साथ में काफी खूबसूरत लग रहा था. View this post on Instagram A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) ताज लैंड्स एंड होटल में हुई ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी18 जून की ही ताज लैंड्स एंड होटल में ही करण देओल और दृशा आचार्य का वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इस दौरान जहां दुल्हनिया शिमर गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं वहीं करण भी ऑल ब्लैक लुक में खूब जंच रहे थे. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) इन हस्तियों ने की शिरकतकरण और दृशा की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ और प्रेम चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान, आमिर खान, कपिल शर्मा जैसे कई एक्टर्स ने शिरकत की. ये भी पढ़ें: Karan-Drisha Reception: सनी देओल के बेटे करण और दृशा के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने जमाया रंग, ब्लैक अनारकली सूट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल
 
                                Karan-Drisha Wedding: सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल और दृशा आचार्य की शादी हो गई है. मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन अरेंज किया गया. दोनों की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए.
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह थी और इसी दौरान करण देओल और दृशा आचार्य की इंगेजमेंट भी की गई. इस फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. इसके बाद अब 18 जून को दोनों की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई.
12 जून से ही शुरू हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन्स
12 जून से एक पार्टी के साथ ही करण देओल और दृशा के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आई थीं. इसके बाद हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी हुईं. सबसे ज्यादा लाइमलाइट करण-दृशा की संगीत सेरेमनी ने लूटी.
View this post on Instagram
संगीत में झूमे धर्मेंद्र तो दुल्हनिया ने भी लूटी महफिल
करण-दृशा की संगीत में दादा धर्मेंद्र अपनी ही फिल्म के गाने यमला पगला दीवाना पर जमकर झूमते दिखाई दिए. वहीं सनी देओल भी अपनी सुपरहिट फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेके पर मंच पर जमकर डांस किया.
View this post on Instagram
भाई राजवीर के साथ नाचे करण देओल
वहीं करण भी अपने भाई राजवीर के साथ झूमते नजर आए. इस दौरान दृशा ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली. वहीं संगीत सेरेमनी में एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे जिन्हें करण को गोद में उठाकर डांस करते देखा गया था.
View this post on Instagram
18 जून को कपल ने लिए सात फेरे
प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद 18 जून को ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से करण देओल की बारात निकली. इस दौरान करण गोल्डन शेरवानी में दूल्हा बने दिखाई दिए. वहीं सभी बारातियों को सिर पर लाल पगड़ी बांधे देखा गया.
View this post on Instagram
मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में करण देओल और दृशा ने आर्य समाज रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान दृशा लाल जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करण देओल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें कपल साथ में काफी खूबसूरत लग रहा था.
View this post on Instagram
ताज लैंड्स एंड होटल में हुई ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी
18 जून की ही ताज लैंड्स एंड होटल में ही करण देओल और दृशा आचार्य का वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इस दौरान जहां दुल्हनिया शिमर गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं वहीं करण भी ऑल ब्लैक लुक में खूब जंच रहे थे.
View this post on Instagram
इन हस्तियों ने की शिरकत
करण और दृशा की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ और प्रेम चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान, आमिर खान, कपिल शर्मा जैसे कई एक्टर्स ने शिरकत की.
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            