यूपी रोडवेज में खतरे का सफर: बिना ऑल वेदर बल्ब के दौड़ रहीं 137 बसें, कोहरे से निपटने के लिए नहीं इंतजाम
कोहरे में रोडवेज बसों की गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने में ऑल वेदर बल्ब अहम भूमिका निभाता है।

कोहरे में रोडवेज बसों की गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने में ऑल वेदर बल्ब अहम भूमिका निभाता है। सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा ने बताया कि ऑल वेदर बल्ब की खासियत है कि यह कोहरे में अपने आप पीले रंग का हो जाता है और कोहरा खत्म होने के बाद सफेद रोशनी देता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो बल्ब मुख्यालय से आते हैं, लेकिन कमी पड़ने पर स्थानीय स्तर पर भी बल्ब की खरीदारी की जाती है। एक बल्ब की कीमत 198 रुपये आती है।
सेवा प्रबंधक आगरा तुलाराम वर्मा ने बताया कि पहले चरण में मथुरा डिपो की लंबी दूरी पर चलने वाली 30 गाड़ियों में ऑल वेदर बल्ब, रिफ्लेक्टिव टेप, वाइपर और बैक लाइट सही कराने का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे चरण में कम दूरी पर चलने वाली बसों में ऑल वेदर बल्ब लगाने का कार्य किया जाएगा।