प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास: राज्योत्सव स्थल का अपर मुख्य सचिव ने किया जायजा
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगे, 1 नवंबर को रजत महोत्सव, जनजातीय संग्रहालय और विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का कल निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। श्री पिंगुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी शहीद वीरनारायण सिंह जनजातीय संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर “एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड - शांति शिखर” का भी उद्घाटन करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे सत्य सांई अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन करवा चुके बच्चों से भी संवाद करेंगे।