भयानक हादसा: कार में ऐसे फंसी दंपती की लाशें, कटर से काटकर निकाली गईं; मौत की खबर से परिजनों में मचा चीत्कार
सिकंदरा के राम मोहन नगर के रहने वाले थे अभिषेक, आठ साल पहले नाैकरी करने गए थे।

मेरठ के सरधना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार के सड़क किनारे पेड़ सेे टकराने से निजी कंपनी के मैनेजर अभिषेक सेंगर (42) और उनकी पत्नी रेखा (42) की मौत की जानकारी मां-पिता को देर रात तक रिश्तेदारों ने नहीं दी। वह दोनों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। भाई और अन्य रिश्तेदार शव लेने के लिए गए थे। रिश्तेदार भी घर पहुंचे, लेकिन किसी ने उनकी माैत के बारे में बात नहीं की।
बी-69, राम मोहन नगर, सिकंदरा निवासी अभिषेक सेंगर आठ साल पहले दिल्ली एनसीआर में रहने चले गए थे। वह गुरुग्राम की निजी कंपनी ओप्टम में कायर्रत थे। परिजनों ने बताया कि पिता पीके सिंह पंजाब नेशनल बैंक से मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। दो भाई विनीत और सुनील हैं।