उज्जैन पब्लिक स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण, बच्चों को सिखाया जीवन बचाने का तरीका
उज्जैन पब्लिक स्कूल में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) जागरूकता सप्ताह के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला चिकित्सालय के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देवास रोड स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उज्जैन एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
विशेषज्ञों ने दिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेंद्र गोमे (सर्जिकल स्पेशलिस्ट एवं मास्टर ट्रेनर सीपीआर), शालू राठौर (नर्सिंग ऑफिसर, इमरजेंसी केयर, जिला चिकित्सालय) और अनुराग जैन (प्रभारी सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उज्जैन) ने बच्चों को सीपीआर के महत्व और उसके सही तरीकों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में स्कूल के संचालक डॉ. मिलिंद मुंगी और प्राचार्य विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।
बच्चों को सिखाया गया आपात स्थिति में मदद करने का तरीका
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बताया गया कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक ऐसी तकनीक है, जो हृदय या सांस रुकने की स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। प्रशिक्षकों ने बच्चों को प्रायोगिक रूप से सीपीआर के कदमों का अभ्यास भी कराया।
सेवा भावना और जागरूकता पर जोर
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना था। विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि यह छात्रों को समाज में आपात स्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए तैयार करता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से बच्चों में जीवन रक्षक कौशल विकसित होते हैं और वे समाज में सेवा के अवसरों को पहचानना सीखते हैं।