जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न
हरदा 29 मार्च 2023/ जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन बोर्ड और जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जि - 29/03/2023

हरदा 29 मार्च 2023/ जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन बोर्ड और जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उइके, लीड बैंक प्रबंधक श्री राहुल बजाज सहित विभिन्न अधिकारी और उद्योगपति भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। समिति द्वारा बैठक में एम एस एम ई प्रोत्साहन योजना के तहत विकास अनुदान के प्रकरण स्वीकृत किए गए । उल्लेखनीय है कि एम एस एम ई प्रोत्साहन योजना के तहत संबंधित उद्योगपति को प्लांट मशीनरी और भवन लागत का 40 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत किया जाता है।