’कांग्रेस सबसे पहले अपना घर ठीक करे’, खड़गे की विपक्षी एकता की कोशिशों पर बोले पूर्व PM देवेगौड़ा- देश में नेताओं का खजाना

Former Prime Minister H D Deve Gowda said Congress Should Set its House in Order First: देश में लोकसभा के चुनाव के पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कांग्रेस की कोशिश पर पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि पहले कांग्रेस को अपना घर दुरुस्त करना चाहिए. देवेगौड़ा ने ये भी कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र विपक्षी दल नहीं है. बहरहाल राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. देवेगौड़ा ने उम्मीद जताई कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनता दल (एस) को बहुमत मिलेगा.

’कांग्रेस सबसे पहले अपना घर ठीक करे’, खड़गे की विपक्षी एकता की कोशिशों पर बोले पूर्व PM देवेगौड़ा- देश में नेताओं का खजाना
Former Prime Minister H D Deve Gowda said Congress Should Set its House in Order First: देश में लोकसभा के चुनाव के पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कांग्रेस की कोशिश पर पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि पहले कांग्रेस को अपना घर दुरुस्त करना चाहिए. देवेगौड़ा ने ये भी कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र विपक्षी दल नहीं है. बहरहाल राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. देवेगौड़ा ने उम्मीद जताई कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनता दल (एस) को बहुमत मिलेगा.