एक विवाह ऐसा भी! धमकी पर बिफरी दुल्हन ने फुफेरे भाई के साथ लिए फेरे, तो दूल्हे ने सहेली से कर ली शादी
एक विवाह ऐसा भी! धमकी पर बिफरी दुल्हन ने फुफेरे भाई के साथ लिए फेरे, तो दूल्हे ने सहेली से कर ली शादी
Unique Wedding in Badaun: बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव से बरात उझानी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी. बारात गांव पहुंची तो सभी स्वागत किया गया. लेकिन फिर खुशियों के रंग में ऐसा भंग पड़ा कि हंगामा खड़ा हो गया. दूल्हे को पता चला कि उसकी जिससे शादी होने वाली है वो पहले से ही अपने फुफेरे भाई से प्रेम करती है. दूल्हे ने पहले भी अपनी होने वाली पत्नी से मना किया था कि वो अपने फुफेरे भाई को छोड़ दे. मगर उसका शक शादी वाले दिन और बढ़ गया और धमकी दे डाली. फिर दुल्हन ने ही शादी से मना कर दिया. जिसके बाद गांव से बारात लौटने ही वाली थी कि गांव वालों ने मीटिंग कर एक अन्य लड़की से उसकी शादी करा दी.
Unique Wedding in Badaun: बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव से बरात उझानी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी. बारात गांव पहुंची तो सभी स्वागत किया गया. लेकिन फिर खुशियों के रंग में ऐसा भंग पड़ा कि हंगामा खड़ा हो गया. दूल्हे को पता चला कि उसकी जिससे शादी होने वाली है वो पहले से ही अपने फुफेरे भाई से प्रेम करती है. दूल्हे ने पहले भी अपनी होने वाली पत्नी से मना किया था कि वो अपने फुफेरे भाई को छोड़ दे. मगर उसका शक शादी वाले दिन और बढ़ गया और धमकी दे डाली. फिर दुल्हन ने ही शादी से मना कर दिया. जिसके बाद गांव से बारात लौटने ही वाली थी कि गांव वालों ने मीटिंग कर एक अन्य लड़की से उसकी शादी करा दी.