अमेरिका की 'बदनाम' जेल से 20 साल बाद रिहा पाकिस्तान के रब्बानी भाइयों की कहानी
अब्दुल और मोहम्मद अहमद रब्बानी नाम के दो भाइयों को पाकिस्तान में 2002 में गिरफ़्तार किया गया था. रब्बानी भाइयों ने कहा सीआईए के अफ़सरों ने उन्हें ग्वांतानामो बे में भेजे जाने से पहले यातनाएं दी.