अबू सलेम से इश्क करना Monica Bedi को पड़ा था बेहद महंगा, करियर हो गया था तबाह, एक्ट्रेस का सालों बाद छलका दर्द
Monica Bedi Life: मोनिका बेदी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस थी. लेकिन मोनिका की जिंदगी के गलती की वजह से तबाह हो गई थी.यहां तक कि वे सलाखों के पीछे भी पहुंच गई थीं. बिग बॉस और झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट रही मोनिका के लिए गैंगस्टरक अबू सलेम से मोहब्बत करना भारी साबित हुआ. उनके इस रिश्ते से उन्हें बदनामी तो मिली थी वहीं उनकी जिंदगी भी बर्बाद हो गई. वहीं एक्ट्रेस ने सालों बाद अबू सलेम से रिश्ते की वजह से पर्सनल लाइफ में आई दिक्कतों पर बात की है. अबू सलेम से रिश्ते की वजह से बर्बाद हुआ करियरसिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने कहा कि जब लोग उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें करते थे तो वे परेशान और हैरान हो जाती थीं. उन्होंने खुद को लेकर कई बार सफाई भी ली. एक्ट्रेस ने गे कहा कि उनके पास्ट की वजह से उनकी जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा है.एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता अबू सलेम से था इस वजह से लोग उनके साथ काम करने से परहेज करते हैं. मोनिका ने कहा कि मेरे पास्ट की वजह से मुझे लाइफ में काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. मोनिका ने कहा कि जो लोग मेरे साथ काम कर चुके हैं वे जानके हैं कि मैं बहुत प्रोफेशनल हूं लेकिन नए लोगों को मेरे साथ काम करने में झिझक होती है. मैं नहीं जानती उन लोगों की चिंताओं को कैसे दूर करूं. पास्ट की वजह से डेटिंग लाइफ पर भी पड़ा असरमोनिका ने कहा कि पास्ट रिलेशनशिप की वजह से उनकी डेटिंग लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि कम एज के लोग उनसे कॉन्टेक्ट भी करते हैं लेकिन अब वे टाइम पास रिलेशनशिप पर भरोसा नहीं करती हैं. मोनीका कहती हैं वे इस हद तक चीजें नहीं बढ़ने देती हैं कि किसी एक का दिल टूटे. मोनिका वर्कफ्रंटमोनिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो वे कई रियलिटी शो जैसे बिग बॉस और झलक दिखला जा में नजर आ चुकी हैं. उहोंने सिकंदर सड़का और लौहपुरुष जैसी फिल्मों में भी काम किया था. फिलहाल मोनिका काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. ये भी पढ़ें- मोनोकनी पहन Disha Parmar ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप तो नाराज हो गए फैंस, बोले- हमारी संस्कारी प्रिया ऐसा नहीं कर सकती
Monica Bedi Life: मोनिका बेदी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस थी. लेकिन मोनिका की जिंदगी के गलती की वजह से तबाह हो गई थी.यहां तक कि वे सलाखों के पीछे भी पहुंच गई थीं. बिग बॉस और झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट रही मोनिका के लिए गैंगस्टरक अबू सलेम से मोहब्बत करना भारी साबित हुआ. उनके इस रिश्ते से उन्हें बदनामी तो मिली थी वहीं उनकी जिंदगी भी बर्बाद हो गई. वहीं एक्ट्रेस ने सालों बाद अबू सलेम से रिश्ते की वजह से पर्सनल लाइफ में आई दिक्कतों पर बात की है.
अबू सलेम से रिश्ते की वजह से बर्बाद हुआ करियर
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने कहा कि जब लोग उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें करते थे तो वे परेशान और हैरान हो जाती थीं. उन्होंने खुद को लेकर कई बार सफाई भी ली. एक्ट्रेस ने गे कहा कि उनके पास्ट की वजह से उनकी जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा है.एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता अबू सलेम से था इस वजह से लोग उनके साथ काम करने से परहेज करते हैं. मोनिका ने कहा कि मेरे पास्ट की वजह से मुझे लाइफ में काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. मोनिका ने कहा कि जो लोग मेरे साथ काम कर चुके हैं वे जानके हैं कि मैं बहुत प्रोफेशनल हूं लेकिन नए लोगों को मेरे साथ काम करने में झिझक होती है. मैं नहीं जानती उन लोगों की चिंताओं को कैसे दूर करूं.
पास्ट की वजह से डेटिंग लाइफ पर भी पड़ा असर
मोनिका ने कहा कि पास्ट रिलेशनशिप की वजह से उनकी डेटिंग लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि कम एज के लोग उनसे कॉन्टेक्ट भी करते हैं लेकिन अब वे टाइम पास रिलेशनशिप पर भरोसा नहीं करती हैं. मोनीका कहती हैं वे इस हद तक चीजें नहीं बढ़ने देती हैं कि किसी एक का दिल टूटे.
मोनिका वर्कफ्रंट
मोनिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो वे कई रियलिटी शो जैसे बिग बॉस और झलक दिखला जा में नजर आ चुकी हैं. उहोंने सिकंदर सड़का और लौहपुरुष जैसी फिल्मों में भी काम किया था. फिलहाल मोनिका काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं.
ये भी पढ़ें- मोनोकनी पहन Disha Parmar ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप तो नाराज हो गए फैंस, बोले- हमारी संस्कारी प्रिया ऐसा नहीं कर सकती