UP News: कान्हा की नगरी में अजब हाल, सड़क पर बैठकर पढ़ते हैं 'बाल गोपाल'...हैरान कर देगी ये तस्वीर
मांट ब्लॉक के उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय का हाल चौंकाने वाला है।

कान्हा की नगरी मथुरा में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। यहां बाल गोपाल सड़क पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। मामला उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय नगला बूढ़ा मांट ब्लॉक का है।
यह तस्वीर उस कहानी की सच्चाई को बयां करती है जो सरकारी व्यवस्था को आइना दिखाती है। मांट ब्लॉक में उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय नगला बूढ़ा है। विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की क्लास संचालित की जाती है। रोजाना विद्यालय में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इन बच्चों को विद्यालय में क्या सुविधा दी जाती है। तस्वीर इसे बयां कर रही है। यहां आने वाले बच्चों को क्लासरूम न होने की वजह से स्कूल के अंदर चलने के लिए बनाई गई रास्ते की सड़क पर बैठाकर पढ़ाया जाता है।