UP News: आकाश के साथ रानी बंदरिया की है पक्की दोस्ती; रोटी बेलने से लेकर बर्तन साफ करने तक... कराती है सभी काम
यूपी के रायबरेली में बंदरिया अपना मालकिन के साथ घर का सारा काम कराती है।

यूपी के रायबरेली में बंदरिया अपना मालकिन के साथ घर का सारा काम कराती है। वह किचन में खाना बनवाती है। बर्तन साफ करती है। यानी इंसान की तरह हर काम करती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला खागीपुर सड़वा गांव का है। यहां रानी बंदरिया ने आकाश के साथ घरेलू माहौल में सारे काम करना सीख लिए। इंसानों की तरह ही हर काम करती है। रानी रोटी बेलती है तो बर्तन भी साफ करती है।