Sonipat: ग्रामीण की सिर में ईंट मारकर हत्या, जोहड़ के पास खाली जमीन पर मिला शव; शराब की खाली बोतल भी पड़ी मिली
सोनीपत के गांव पुरखास राठी में ग्रामीण का शव गांव के बाहर जोहड़ के पास झोपड़ी से बरामद हुआ है।

सोनीपत के गांव पुरखास राठी में ग्रामीण का शव गांव के बाहर जोहड़ के पास झोपड़ी से बरामद हुआ है।
सोनीपत के गांव पुरखास राठी में ग्रामीण का शव गांव के बाहर जोहड़ के पास झोपड़ी से बरामद हुआ है। ग्रामीण की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई है। सुबह चौकीदार झोपड़ी में पहुंचा तो ग्रामीण का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
गांव पुरखास राठी निवासी यशबीर (43) अपने चाचा-चाची के साथ रहते थे। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह शुक्रवार देर रात गांव के बाहर जोहड़ के पास बनी झोपड़ी में पहुंचे थे। झोपड़ी में देर रात तक चौकीदार रहता है। रात को चौकीदार उसे झोपड़ी में सोता हुआ छोडक़र वहां से चला गया। शनिवार सुबह चौकीदार मौके पर पहुंचा तो यशबीर का शव झोपड़ी के अंदर चारवाई पर लहूलुहान हालत में मिला।
चौकीदार ने शव को देखकर तुरंत मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी है। सूचना के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने झोपड़ी से खून से सनी ईंट के साथ ही शराब की बोतल व गिलास भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।