Sonipat News: अंत्योदय परिवारों के 150 लाभार्थियों को वितरित किए हैप्पी कार्ड

अंत्योदय परिवारों के 150 लाभार्थियों को वितरित किए हैप्पी कार्ड

Sonipat News: अंत्योदय परिवारों के 150 लाभार्थियों को वितरित किए हैप्पी कार्ड

सोनीपत/गोहाना। अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा देने के लिए शुक्रवार को बस अड्डे पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राई विधायक मोहन लाल बड़ौली ने पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह ने करनाल से वेब कास्टिंग के जरिए राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया। जिला स्तर पर सोनीपत बस अड़्डे पर राई विधायक मोहन लाल बड़ौली व गोहाना में गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने हैप्पी कार्ड वितरित किए। समारोह में पहुंचे नागरिकों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री का संबोधन भी सुना। समारोह में सोनीपत व गोहाना में करीब 150 पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए हैं।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल लाखों अंत्योदय परिवारों के चेहरे पर खुशी लेकर आएगी। हैप्पी योजना उन गरीब परिवारों को राहत देगी जो रोजाना अपना काम धंधा करने के लिए दूसरी जगह पर जाते हैं। इससे आवागमन में सहूलियत होगी। हैप्पी योजना के लाभाथियों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। जो पात्र परिवार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह परिवहन विभाग की साइट पर आवेदन करें। इसके अलावा बस अड्डे पर कार्ड जारी करने के लिए बूथ स्थापित किए गए हैं।
सोनीपत में करीब 26 हजार नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। अब तक 1800 से अधिक नागरिकों को हैप्पी कार्ड दिए जा चुके हैं। लाभार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो जिले में करीब 1.25 लाख लोग इस योजना के दायरे में आएंगे। विधायक ने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर काउंटरों की संख्या आश्यकतानुसार बढ़ाई जाए।

डिपो महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-5200600 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।