SCO vs WI: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराया, ये रहे विश्व कप से बाहर होने के 3 बड़े कारण
World Cup Qualifiers 2023 Scotland vs West Indies Harare: वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्सेज मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्कॉटलैंड ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टीम इस हार के साथ ही वनडे विश्व कप से बाहर हो गई. यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी. वह दो बार की चैंपियन रह चुकी है. वेस्टइंडीज की स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के पीछे कई कारण रहे. इनमें से खराब बैटिंग एक अहम कारण रहा. वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसकी हार के पीछे यह एक अहम कारण रहा. टीम का बैटिंग लाइन अप पूरी तरह फ्लॉप रहा. हार के तीन बड़े कारण में से एक फ्लॉप ओपनिंग रही. ओपनर बैंडन किंग 22 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. जबकि चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हुए. इसके ठीक बाद ब्रूक्स भी जीरो पर आउट हुए. टीम का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. कप्तान शाई होप 13 रन बनाकर आउट हुए. काइल मेयर्स 5 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज की हार का दूसरा अहम कारण बॉलिंग परफॉर्मेंट रहा. टीम के लिए पहला विकेट होल्डर ने लिया. उन्होंने स्कॉटलैंड के ओपनर क्रिस्टोफ़र मैकब्राइड को जीरो पर आउट किया. लेकिन इसके बाद कोई भी गेंदबाज समय पर क्रॉस और मैकमुलेन की जोड़ी को नहीं तोड़ सका. मैकमुलेन 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि क्रॉस नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. वेस्टइंडीज की हार का तीसरा अहम कारण टीम का ओवर ऑल परफॉर्मेंस रहा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में 100 प्रतिशत कोशिश नहीं. मैच के दौरान खिलाड़ियों मिसफील्डिंग की और कैच भी छोड़े. हालांकि हार के बाद टीम के कप्तान शाई होप ने खिलाड़ियों का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि कैच छूटना और मिसफील्ड होना मैच का हिस्सा है. लेकिन मुझे लगता है कि हमने हमेशा 100 प्रतिशत कोशिश नहीं की. यह भी पढ़ें : WC Qualifiers 2023: पहली बार वनडे विश्वकप में नहीं खेलेगी वेस्टइंडीज, सहवाग ने शर्मनाक करार देते हुए लगाई लताड़
 
                                World Cup Qualifiers 2023 Scotland vs West Indies Harare: वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्सेज मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्कॉटलैंड ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टीम इस हार के साथ ही वनडे विश्व कप से बाहर हो गई. यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी. वह दो बार की चैंपियन रह चुकी है. वेस्टइंडीज की स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के पीछे कई कारण रहे. इनमें से खराब बैटिंग एक अहम कारण रहा.
वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसकी हार के पीछे यह एक अहम कारण रहा. टीम का बैटिंग लाइन अप पूरी तरह फ्लॉप रहा. हार के तीन बड़े कारण में से एक फ्लॉप ओपनिंग रही. ओपनर बैंडन किंग 22 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. जबकि चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हुए. इसके ठीक बाद ब्रूक्स भी जीरो पर आउट हुए. टीम का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. कप्तान शाई होप 13 रन बनाकर आउट हुए. काइल मेयर्स 5 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज की हार का दूसरा अहम कारण बॉलिंग परफॉर्मेंट रहा. टीम के लिए पहला विकेट होल्डर ने लिया. उन्होंने स्कॉटलैंड के ओपनर क्रिस्टोफ़र मैकब्राइड को जीरो पर आउट किया. लेकिन इसके बाद कोई भी गेंदबाज समय पर क्रॉस और मैकमुलेन की जोड़ी को नहीं तोड़ सका. मैकमुलेन 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि क्रॉस नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 74 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की हार का तीसरा अहम कारण टीम का ओवर ऑल परफॉर्मेंस रहा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में 100 प्रतिशत कोशिश नहीं. मैच के दौरान खिलाड़ियों मिसफील्डिंग की और कैच भी छोड़े. हालांकि हार के बाद टीम के कप्तान शाई होप ने खिलाड़ियों का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि कैच छूटना और मिसफील्ड होना मैच का हिस्सा है. लेकिन मुझे लगता है कि हमने हमेशा 100 प्रतिशत कोशिश नहीं की.
यह भी पढ़ें : WC Qualifiers 2023: पहली बार वनडे विश्वकप में नहीं खेलेगी वेस्टइंडीज, सहवाग ने शर्मनाक करार देते हुए लगाई लताड़
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            