Ram Mandir: राममय हुई महामना की बगिया, जय श्रीराम के जयघोष से गूंज रहा BHU कैंपस; तस्वीरों में देखें- एक झलक
जगह-जगह छात्रों ने रंगोली से प्रभु श्री राम की आकृति बनाई गई है।

जगह-जगह छात्रों ने रंगोली से प्रभु श्री राम की आकृति बनाई गई है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महामना की बगिया (बीएचयू ) राममय हो गई है। बीएचयू में सिंह द्वार से लेकर हॉस्टल और विश्वनाथ मंदिर तक जगह-जगह राम ध्वज पताका फहरा रहा है। छात्र भी जय श्री राम का जयघोष कर रहे हैं। जगह-जगह छात्रों ने रंगोली से प्रभु श्री राम की आकृति बनाई गई है।
सिंह द्वारा से प्रवेश करने से लेकर हॉस्टल में जाने वाले रास्तों पर जय श्री राम के झंडे से परिसर को सजाया गया है। बीएचयू में बिरला हॉस्टल बी में रामचरितमानस पाठ हो रहा है तो परिसर के अन्य हॉस्टल में भी राम धुन बज रहा है।
बीएचयू परिसर में हर ओर जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। बीएचयू बिरला हॉस्टल में गेट से प्रवेश करते ही रंगोली से भगवान राम की आकर्षक आकृति छात्रों ने बनाई है। साथ ही हॉस्टल में भगवान राम का चित्र भी जगह- जगह लगाया गया है।