प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत करेंगे। योजना के तहत 100 जिलों में कृषि विकास, फसल विविधीकरण और किसानों की आय बढ़ाने पर जोर रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में दो महत्वपूर्ण कृषि पहल—प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन—का शुभारंभ करेंगे। यह कदम देश में कृषि उत्पादकता बढ़ाने, किसानों की आय में सुधार करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत देशभर के कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में व्यापक कृषि विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक खेत तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करना, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना और उन्हें ऋण व भंडारण अवसंरचना तक आसान पहुंच प्रदान करना है।
इसके साथ ही, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के माध्यम से देश में दालों के उत्पादन को बढ़ाने और आयात पर निर्भरता घटाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार का मानना है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कृषि क्षेत्र में टिकाऊ विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
यह कार्यक्रम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगा बल्कि देश को खाद्यान्न और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।