पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को देखने के लिए पटना में उमड़ी दर्शकों की भीड़

पटना के सिनेमाघरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन हुआ। भोजपुरी डब में बनी यह फिल्म मोदी के बचपन और प्रेरक जीवन पर आधारित है।

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को देखने के लिए पटना में उमड़ी दर्शकों की भीड़

पटना के सिनेमाघरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरक फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। कुर्जी मोड़ स्थित पी एंड एम मॉल में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

‘सेवा पर्व’ के अंतर्गत आयोजित इस विशेष स्क्रीनिंग में भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया। फिल्म को भोजपुरी में डब किया गया है और यह प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के संघर्षों, उनके जीवन की प्रेरक कहानियों और उनके संघर्षपूर्ण सफर पर आधारित है। दर्शकों ने फिल्म की कथावस्तु और प्रस्तुति की काफी सराहना की।