Neeraj Chopra: डायमंड लीग में चैंपियन बनने से चूके नीरज चोपड़ा, महज 1 सेंटीमीटर दूर रह गई ऐतिहासिक जीत
Neeraj Chopra Diamond League 2024 Final: ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. नीरज को लगातार दूसरे साल

Neeraj Chopra Diamond League 2024 Final: ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. नीरज को लगातार दूसरे साल उपविजेता के टैग से संतोष करना पड़ा है. उनका बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का रहा, लेकिन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स उनसे केवल 0.01 मीटर आगे रहे. पीटर्स का बेस्ट थ्रो 87.87 मीटर रहा, जिसने उन्हें डायमंड लीग 2024 में जेवलिन थ्रो का चैंपियन बना दिया है.
2022 में नीरज चोपड़ा बने थे चैंपियन
नीरज चोपड़ा चाहे 2024 में डायमंड लीग चैंपियन ना बन पाए हों, लेकिन उन्होंने दो साल पहले यह खिताब जीतने में सफलता पाई थी. उस साल नीरज ने फाइनल में 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर डायमंड लीग चैंपियन होने की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की थी. 2023 की बात करें तो चेक रिपब्लिक के याकूब वालेश 84.24 मीटर की दूरी तय कर चैंपियन बने थे, लेकिन नीरज 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.