आप भाजपा को जिताइये, रुके काम पूरे कराने की जिम्मेदारी मेरी :- केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से हर गरीब के जीवनस्तर को ऊपर उठा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार विकास की गंगा बहा रही है।

केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने झाबुआ जिले के रानापुर और अलीराजपुर पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
आप भाजपा को जिताइये, रुके काम पूरे कराने की जिम्मेदारी मेरी
झाबुआ के राणापुर और अलीराजपुर में केंद्रीय मंत्री ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ली जनसभा
- फग्गनसिंह कुलस्ते
झाबुआ/अलीराजपुर 04.11.2023। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से हर गरीब के जीवनस्तर को ऊपर उठा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार विकास की गंगा बहा रही है। विकास के इस सिलसिले को जारी रखने के लिए आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने जिले के रानापुर में पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी श्री भानू भूरिया के समर्थन एवं अलीराजपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
आपके क्षेत्र में नर्मदा जल लाने की जवाबदारी मेरी
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के कामों और योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है। भाजपा की सरकार आने के बाद सिंचाई के रकबे में कई गुना वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने जिले में कई उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं की सौगातें दी हैं। श्री कुलस्ते ने कहा कि आपके क्षेत्र में नर्मदा जल लाने की मांग काफी समय से की जाती रही है। इस मांग को पूरा कराने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं, लेकिन उसके लिए आप 17 तारीख को कमल का बटन दबाइये। भाजपा की सरकार बनाइये, अपने प्रत्याशी श्री भानू भूरिया को प्रचंड मतों से जिताइये।
क्षेत्र की लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं कियाः भानू भूरिया
राणापुर से पार्टी प्रत्याशी श्री भानू भूरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकारों ने जिले के लिए कुछ नहीं किया। यहां से कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया सांसद रहे, कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन उस समय भी उन्होंने कुछ नहीं किया। ऐसे में वो आज जो वादे कर रहे हैं, उन्हें कैसे पूरे करेंगे।