Mathura News: मांट ब्रांच की गंगनहर में मिला लावारिस ई-रिक्शा, चोरी कर फेंक गए चोर
पुलिस ने बताया रिक्शे से सामान चोरी कर फेंक गए चोर।

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट ब्रांच गंग नहर में ज़ाबरा के समीप एक लावारिस ई-रिक्शा पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसानों की मदद से ई-रिक्शे को नहर से बाहर निकाला।
रविवार सुबह थाना मांट क्षेत्र में मांट ब्रांच गंगनहर में ज़ाबरा के पास एक लावारिस ई-रिक्शा पड़ा हुआ था जिसकी सूचना किसानों ने पीआरवी को दी मौक़े पर पहुँची पीआरवी ने थाना पुलिस को बुलाया और उसके बाद दमकल की गाड़ी को बुलाकर किसानों की मदद से पुलिस ने ई-रिक्शे को बाहर निकाला और देखा की ई-रिक्शा में लगी बैटरी,चार्जर सहित सामान नहीं था।
थाना मांट के बारहमासी चौकी प्रभारी शरद त्यागी ने बताया की मामला चोरी का है ई-रिक्शे में लगे स्कैनर की मदद से जानकारी की जा रही है।