Lok Sabha Elections 2024: ‘खटाखट-खटाखट से घबराए लोगों को जनता हटा देगी फटाफट-फटाफट’, रायबरेली में अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज
Akhilesh Yadav In Raebareli: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है. इसी चरण में देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली पर भी वोटिंग होनी है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. आज शुक्रवार (17 मई) को I.N.D.I.A गठबंधन ने रायबरेली में शक्ति प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के लिए वोट मांगे. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के समर्थन में रायबरेली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग बड़े घबराए हुए हैं. बीजेपी वालों ने जब से सुना है कि I.N.D.I.A गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है, तब से वह राहुल गांधी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं. BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं। BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है.. तब से वह राहुल गांधी जी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं।: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष @yadavakhilesh जी ???? रायबरेली, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/u0Qv5YXfRb — Congress (@INCIndia) May 17, 2024 'विदेश भाग गए खटाखट-खटाखट' सपा प्रमुख ने कहा, “वो लोग कहते हैं कि चुनाव के बाद हम लोग विदेश चले जाएंगे लेकिन देश की जनता जानती है कि उन्होंने अपने कुछ खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था. उनके लोग एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए.” 'देश की जनता हटा देगी फटाफट-फटाफट' अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा, "जो लोग देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे, उन्होंने देश को कर्ज में डुबा दिया. जो कहते थे, 'न खाएंगे-न खाने देंगे', वह सब डकार गए. इसलिए आज जनता इनसे कह रही है, हम आपको हटा देंगे- फटाफट, फटाफट, फटाफट." ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं... राहुल निराश नहीं करेगा,' रायबरेली में मंच से बोलीं सोनिया गांधी

Akhilesh Yadav In Raebareli: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है. इसी चरण में देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली पर भी वोटिंग होनी है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. आज शुक्रवार (17 मई) को I.N.D.I.A गठबंधन ने रायबरेली में शक्ति प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के लिए वोट मांगे.
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के समर्थन में रायबरेली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग बड़े घबराए हुए हैं. बीजेपी वालों ने जब से सुना है कि I.N.D.I.A गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है, तब से वह राहुल गांधी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं.
BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) May 17, 2024
BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है..
तब से वह राहुल गांधी जी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं।
: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष @yadavakhilesh जी
???? रायबरेली, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/u0Qv5YXfRb
'विदेश भाग गए खटाखट-खटाखट'
सपा प्रमुख ने कहा, “वो लोग कहते हैं कि चुनाव के बाद हम लोग विदेश चले जाएंगे लेकिन देश की जनता जानती है कि उन्होंने अपने कुछ खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था. उनके लोग एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए.”
'देश की जनता हटा देगी फटाफट-फटाफट'
अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा, "जो लोग देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे, उन्होंने देश को कर्ज में डुबा दिया. जो कहते थे, 'न खाएंगे-न खाने देंगे', वह सब डकार गए. इसलिए आज जनता इनसे कह रही है, हम आपको हटा देंगे- फटाफट, फटाफट, फटाफट."