बाराबंकी के लोधेश्र्वर महादेव धाम में महाशिवरात्रि का मेला शुरु

उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव धाम में महाशिवरात्रि मेला शुरु हो गया है, जो 26 फरवरी तक चलेगा।

बाराबंकी के लोधेश्र्वर महादेव धाम में महाशिवरात्रि का मेला शुरु

उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव धाम में महाशिवरात्रि मेला शुरु हो गया है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। बड़ी संख्या में कांवरिया रूपी भक्तों का हुजूम आराध्य के दर्शन को मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, ग्वालियर, झांसी और जालौन समेत कई राज्यों से श्रद्धालु पैदल यात्रा कर लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्त पवित्र गंगाजल लोधेश्वर महादेवा में अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना कर रहे हैं। ड्रोन से निगरानी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी।