यूपीएससी परीक्षा परिणामों में जालौन की बेटी मानसी सिंह का शानदार प्रदर्शन, यपीएससी में 168वीं रैंक हासिल कर जालौन का नाम किया रोशन

मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी परीक्षा के परिणामों में एक साथ एक बेटी सहित तीन होनहारों का चयन होने से जनपद जालौन का नाम देश और प्रदेश में रोशन हुआ है।

यूपीएससी परीक्षा परिणामों में जालौन की बेटी मानसी सिंह का शानदार प्रदर्शन, यपीएससी में 168वीं रैंक हासिल कर जालौन का नाम किया रोशन

मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी परीक्षा के परिणामों में एक साथ एक बेटी सहित तीन होनहारों का चयन होने से जनपद जालौन का नाम देश और प्रदेश में रोशन हुआ है। इसमें एक होनहार छात्र अश्विनी शुक्ला के पिता गिरीश चंद्र शुक्ला टीवी मैकेनिक है और कोंच नगर के रहने वाले है। जनपद के उरई नगर की बेटी मानसी सिंह ने 168 वीं रैंक प्राप्त की और कोंच नगर के टीवी मैकेनिक पुत्र अश्विनी शुक्ला ने 423वीं रैंक प्राप्त की। साथ ही उरई नगर के बजरिया के रहने वाले हस्सान खान ने 643वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।