Chhattisgarh: पांच धान खरीदी केंद्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी उजागर, 1704 क्विंटल धान जब्त
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान पांच केन्द्रों में 52.84 लाख रुपये मूल्य का 1704 क्विंटल धान अधिक पाए जाने का मामला सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान पांच केन्द्रों में 52.84 लाख रुपये मूल्य का 1704 क्विंटल धान अधिक पाए जाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर गठित राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए धान को जब्त कर लिया है। समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि धान खरीदी के अंतिम दिन तक सत्यापन की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पिछले दो दिनों में एक दर्जन से अधिक केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिनमें पांच केन्द्रों में अनियमितताएं पाई गईं। बोदरी उपार्जन केन्द्र में 240 क्विंटल, गनियारी में 681 कट्टी, सोन (पचपेड़ी) में 500 कट्टी, कौडिया (सीपत) में 230 क्विंटल और बोडसरा (बोदरी) में 762.6 क्विंटल धान अधिक पाया गया। इन सभी मामलों में धान को जब्त कर समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है।