मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा: उज्जैन में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल केंद्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में 11.45 करोड़ की विकास परियोजना का उल्लेख करते हुए 50 करोड़ की नई खेल सुविधाओं की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा: उज्जैन में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल केंद्र

उज्जैन में बैडमिंटन सहित अन्य खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नानाखेड़ा स्टेडियम का 11.45 करोड़ रुपये की लागत से विकास किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि स्टेडियम में 50 करोड़ रुपये की लागत से एस्ट्रो टर्फ, पेवीलियन और सिंथेटिक ट्रैक तैयार किए जाएंगे ताकि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित जी. एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्यप्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ 2028 महापर्व को ध्यान में रखते हुए विक्रम उद्योगपुरी में उद्योगों के लिए 1000 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जो भविष्य में क्षेत्रीय विकास का केंद्र बनेगा। इस समारोह में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का मंच बना, बल्कि उज्जैन के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।