सागर जिले के आठ विस निर्वाचन क्षेत्रों में वर्तमान में 17.25 लाख मतदाता
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश और द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के बाद सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 लाख 25 हजार 932 मतदाताओं का नाम वोटर
 
                                4 अक्टूबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
सागर : बुधवार, अगस्त 2, 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश और द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के बाद सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 लाख 25 हजार 932 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो चुका है। इनमें 9,13,852 पुरूष, 8,12,038 महिलाएं एवं 42 अन्य है। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज यहां दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2118 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 300 मतदान केंद्र हैं, इस क्षेत्र में कुल 237052 मतदाता है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में जनगणना 2011 के अनुसार जिले का जेंडर रेशों 896 है तथा मध्य प्रदेश का जेंडर रेशों 931 है। मतदाता सूची के अनुसार अभी सागर जिले का 888.59 जेंडर रेशों है। इसको बढ़ाने की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि 2 अगस्त से लगातार 31 अगस्त तक समस्त 2118 मतदान केंद्रों के बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे और नाम जोड़ने एवं हटाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त किए गए 181 सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। आगामी 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
 
                         
 S. K Rajoriya
                                    S. K Rajoriya                                 
             
             
             
             
            