'फिर से बनारस आवे क मौका मिलल हौ': काशी में बोले पीएम, महादेव से पहले मां पार्वती व गंगा को करते हैं प्रणाम
'फिर से बनारस आवे क मौका मिलल हौ': काशी में बोले पीएम, महादेव से पहले मां पार्वती व गंगा को करते हैं प्रणाम
महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद पहली बार काशी आए मोदी ने कहा कि, विपक्ष को मातृ वंदन से चिढ़ है। माताओं और बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका किया जाएगा? महिलाओं की बढ़ती शक्ति ही मेरा सुरक्षा कवच है।
महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद पहली बार काशी आए मोदी ने कहा कि, विपक्ष को मातृ वंदन से चिढ़ है। माताओं और बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका किया जाएगा? महिलाओं की बढ़ती शक्ति ही मेरा सुरक्षा कवच है।