Watch: नाथन लियोन की गेंद पर अजीबो-गरीब अंदाज में आउट हुए हैरी ब्रूक, देखें वायरल वीडियो
Harry Brook Out Viral Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर जिस तरह आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद हैरी ब्रूक के पैड पर लगने के बाद हवा में उछल गई. उसके बाद गेंद हैरी ब्रूक के शरीर पर गिरी, फिर गेंद विकेट पर जा लगी. इस तरह हैरी ब्रूक को पवैलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर फैंस हैरी ब्रूक को अनलकी बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर नॉथन लियोन की गेंद हैरी ब्रूक के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को ट्वीट किया गया है. A freak dismissal.Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x — England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023 अब तक इस मैच में क्या-क्या हुआ? वहीं, इस मैच में हैरी ब्रूक के प्रदर्शन की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने 37 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े, लेकिन नॉथन लियोन की गेंद पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक मेजबान इंग्लैंड 5 विकेट पर 245 रन बना चुकी है. इस वक्त इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और नॉथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा स्कॉट बौलेंड को 1 कामयाबी मिली. ये भी पढ़ें- Watch: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, तो बेन स्टोक्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

Harry Brook Out Viral Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर जिस तरह आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद हैरी ब्रूक के पैड पर लगने के बाद हवा में उछल गई. उसके बाद गेंद हैरी ब्रूक के शरीर पर गिरी, फिर गेंद विकेट पर जा लगी. इस तरह हैरी ब्रूक को पवैलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर फैंस हैरी ब्रूक को अनलकी बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर नॉथन लियोन की गेंद हैरी ब्रूक के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को ट्वीट किया गया है.
A freak dismissal.
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x
अब तक इस मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मैच में हैरी ब्रूक के प्रदर्शन की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने 37 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े, लेकिन नॉथन लियोन की गेंद पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक मेजबान इंग्लैंड 5 विकेट पर 245 रन बना चुकी है. इस वक्त इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और नॉथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा स्कॉट बौलेंड को 1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-