उपराष्ट्रपति चुनाव आज: NDA के सी. पी. राधाकृष्णन और INDIA ब्लॉक के जज रेड्डी के बीच सीधी टक्कर
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होगा। NDA प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन और INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी आमने-सामने। 781 सांसद करेंगे मतदान।

देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। इस बार मुकाबला एनडीए (NDA) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन तथा इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) के प्रत्याशी और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी के बीच है।
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सांसदों से बने निर्वाचन मंडल द्वारा किया जाता है। यह चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) और अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत संपन्न होता है। खास बात यह है कि इस चुनाव में मतदान गोपनीय मतपत्र से किया जाता है और सांसद अपनी पसंद के अनुसार वोट डाल सकते हैं। इस प्रक्रिया में किसी दल का व्हिप लागू नहीं होता।
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव का निर्वाचक मंडल 781 सदस्यों का है, जिसमें लोकसभा के 542 सदस्य और राज्यसभा के 239 सदस्य शामिल हैं। जीत के लिए उम्मीदवार को 391 मतों का बहुमत हासिल करना आवश्यक है।
मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार नए संसद भवन में आयोजित किया जा रहा है। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के जुलाई में दिए गए इस्तीफे के कारण हो रहा है, जिससे उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था।