Varanasi: जन्मदिन पार्टी में मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR, आर्केस्ट्रा के मंच पर डांस को लेकर हुआ था विवाद

नाराज होकर लाठी डंडा लेकर युवक मौके पर पहुंचे और मारपीट करने लगे, जिसमें अमित कुमार और उसके मनीष घायल हो गए।

Varanasi: जन्मदिन पार्टी में मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR, आर्केस्ट्रा के मंच पर डांस को लेकर हुआ था विवाद

वाराणसी जिले के कछवां रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव में एक सप्ताह पूर्व गांव के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने गांव में आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के दौरान गांव के दो युवक आर्केस्ट्रा मंच पर चढ़कर डांसर के साथ नाचने लगे। इस पर अमित कुमार के भाई मनीष ने विरोध करते हुए युवकों को आर्केस्ट्रा मंच से नीचे उतार दिया।

इस बात से नाराज होकर लाठी डंडा लेकर युवक मौके पर पहुंचे और मारपीट करने लगे, जिसमें अमित कुमार और उसके मनीष घायल हो गए। इस मामले में अमित कुमार की तहरीर पर एक सप्ताह बाद गुरुवार को मिर्जामुराद पुलिस ने ठटरा के विनोद केसरी एवं विक्की केसरी के खिलाफ मारपीट और गाली- गलौज व धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया। 

ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों भाई अंडरपास के नीचे ठेला लगाते हैं। आए दिन ग्राहकों के साथ गाली- गलौज और मारपीट करते हैं। उनकी शिकायतें पुलिस चौकी पर आए दिन आती रहती हैं।