प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलित अभ्यर्थ‍ियों

प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलित अभ्यर्थ‍ियों में आक्रोश है। प्रतियोगी छात्र 'वन डे-वन शिफ्ट' में परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे है।

प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि आयोग 41 जिलों में पीसीएस प्री 2024 आयोजित कर रहा है। जबकि इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि एक दिन में एक शिफ्ट में परीक्षा कराई जा सके। इससे आयोग को नॉर्मलाइजेशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के मद्देनजर आयोग कार्यालय के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है।