UP Board : 260 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, तैनात किए गए हैं स्टैटिक मजिस्ट्रेट

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से आरंभ होगा। 13 दिन में का मूल्यांकन पूरा करना है। इस अवधि में 3.01 करोड़ कॉपियां जांचे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

UP Board : 260 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, तैनात किए गए हैं स्टैटिक मजिस्ट्रेट

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से आरंभ होगा। 13 दिन में का मूल्यांकन पूरा करना है। इस अवधि में 3.01 करोड़ कॉपियां जांचे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। 13 दिन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा करना है। इस अवधि में 3.01 करोड़ कॉपियां जांचे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से आरंभ हो गया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसके लिए केंद्रों पर पुलिस के साथ स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है।

सूबे के 260 मूल्यांकन केंद्रों पर शनिवार से कॉपियां जांची जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने गूगलमीट के जरिए मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षकों को हिदायत दी कि पूरी सजगता के सात मूल्यांकन कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित अवधि के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29,47,311 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 25,77, 997 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। ऐसे में कुल 55,25,308 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हैं। हाईस्कूल की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 94,802 परीक्षक और इंटरमीडिएट की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 52, 295 परीक्षक तैनात किए गए हैं। इस तरह कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को 1,47,097 परीक्षक जांचेंगे। 83 शासकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को मिलाकर 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

बीते वर्षों के बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए जिलों को भेजी गई धनराशि

पिछले वर्ष के मूल्यांकन के पारिश्रमिक का अभी तक भुगतान न होने की वजह से परीक्षकों में नाराजगी है। इस बीच यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बीते वर्षों के बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए धनराशि जिलों को आवंटित करने की जानकारी दी है।

कमांड एंड कंट्रोल रूम से होगी मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी

मूल्यांकन केंद्रों की सख्त निगरानी कराई जाएगी। इसके लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालयों के कमांड एंड कंट्रोल रूम से भी मूल्यांकन की मॉनीटरिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।

मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर रोक, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

जिले के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन रविवार 16 मार्च को सुबह 10 बजे से होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने आज सभी मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण करके तैयारियों को देखा और जरुरी सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। अगर कोई बाहरी व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो उसको सीधे जेल भेजा जाएगा।

डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। जिन नौ मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की कापियां जांची जानी हैं, उनमें जीआईसी, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीएवी, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, कुलभास्कर इंटर कॉलेज और केसर विद्यापीठ इंटर मीडिएट कॉलेज शामिल हैंं।

डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल, सफाई, प्रसाधन सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी। मानीटरिंग सीसीटीवी से होगी, जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। जांची गई कापियों की रैंडम चेकिंग होगी, जिससे कि मूल्यांकन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।