Subrata Roy Demise: जब मुश्किल दौर से गुजर रहे थे अमिताभ बच्चन, सुब्रत रॉय ने बढ़ाया था मदद का हाथ, सहारा श्री के करीबी बन गए थे महानायक
Subrata Roy Demise: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) का 14 नवंबर को निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह काफी समय से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुब्रत रॉय दुनियाभर में मशहूर बिजनेसमैन थे. बॉलीवुड में भी उनका बिजनेस फैला था. बुरे वक्त में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) की भी मदद की थी. बुरे वक्त में सुब्रत रॉय ने की थी अमिताभ बच्चन की मददअमिताभ बच्चन जब अपने करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने 90s में एबीसीएल नाम की कंपनी बनाई थी जो फिल्म प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन, म्यूजिक राइट्स की सेलिंग और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी, लेकिन लगातार घाटा होने के चलते कंपनी डूबने की कगार पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे. उस वक्त उनकी पॉलिटिकल लीडर अमर सिंह से अच्छी दोस्ती थी. अमिताभ बच्चन की हालत देखकर अमर सिंह ने उन्हें सुब्रत रॉय से मिलवाया और फिर तीनों की दोस्ती खूब चर्चा में आ गई. उस वक्त सुब्रत रॉय ने अमिताभ बच्चन की हर तरह से खूब मदद की थी. View this post on Instagram A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) सुब्रत रॉय की भजीती की शादी में अमिताभ बच्चन ने की थी शिरकतबताया जाता है कि साल 2010 में सुब्रत रॉय ने अपनी भतीजी की शादी का ग्रैंड आयोजन किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन से साथ शिरकत की थी. उस ग्रैंड वेडिंग में सिनेमा से लेकर खेल जगत और पॉलिटिक्स से जुड़े कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन ने शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत भी किया था. सोशल मीडिया पर अक्सर अमिताभ बच्चन और सुब्रत रॉय की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन फिल्मों से था सुब्रत रॉय का खास कनेक्शनसुब्रत रॉय (Subrata Roy) का बॉलीवुड से हमेशा खास कनेक्शन रहा है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी सहारा वन मोशन पिक्चर्स (Sahara One Motion Pictures) ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया था, जिसमें सलमान खान 'वान्टेड' से लेकर 'मालामाल वीकली' और अभिषेक बच्चन की 'रन' तक शामिल है. इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस सहारा वन मोशन पिक्चर्स 'डोर', 'नो एंट्री', 'डरना जरूरी है', 'दिल मांगे मोर', 'कॉर्पोरेट' जैसी फिल्मों से जुड़ा रहा है. यह भी पढ़ें- Subrata Roy Demise: सलमान खान की 'वॉन्टेड' से लेकर अभिषेक बच्चन की 'रन' तक, इन फिल्मों से सुब्रत रॉय का था खास कनेक्शन, जानें कैसे
 
                                Subrata Roy Demise: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) का 14 नवंबर को निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह काफी समय से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुब्रत रॉय दुनियाभर में मशहूर बिजनेसमैन थे. बॉलीवुड में भी उनका बिजनेस फैला था. बुरे वक्त में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) की भी मदद की थी.
बुरे वक्त में सुब्रत रॉय ने की थी अमिताभ बच्चन की मदद
अमिताभ बच्चन जब अपने करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने 90s में एबीसीएल नाम की कंपनी बनाई थी जो फिल्म प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन, म्यूजिक राइट्स की सेलिंग और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी, लेकिन लगातार घाटा होने के चलते कंपनी डूबने की कगार पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे. उस वक्त उनकी पॉलिटिकल लीडर अमर सिंह से अच्छी दोस्ती थी. अमिताभ बच्चन की हालत देखकर अमर सिंह ने उन्हें सुब्रत रॉय से मिलवाया और फिर तीनों की दोस्ती खूब चर्चा में आ गई. उस वक्त सुब्रत रॉय ने अमिताभ बच्चन की हर तरह से खूब मदद की थी.
View this post on Instagram
सुब्रत रॉय की भजीती की शादी में अमिताभ बच्चन ने की थी शिरकत
बताया जाता है कि साल 2010 में सुब्रत रॉय ने अपनी भतीजी की शादी का ग्रैंड आयोजन किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन से साथ शिरकत की थी. उस ग्रैंड वेडिंग में सिनेमा से लेकर खेल जगत और पॉलिटिक्स से जुड़े कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन ने शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत भी किया था. सोशल मीडिया पर अक्सर अमिताभ बच्चन और सुब्रत रॉय की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
इन फिल्मों से था सुब्रत रॉय का खास कनेक्शन
सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का बॉलीवुड से हमेशा खास कनेक्शन रहा है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी सहारा वन मोशन पिक्चर्स (Sahara One Motion Pictures) ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया था, जिसमें सलमान खान 'वान्टेड' से लेकर 'मालामाल वीकली' और अभिषेक बच्चन की 'रन' तक शामिल है. इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस सहारा वन मोशन पिक्चर्स 'डोर', 'नो एंट्री', 'डरना जरूरी है', 'दिल मांगे मोर', 'कॉर्पोरेट' जैसी फिल्मों से जुड़ा रहा है.
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            