Sonipat: घर से घूमने निकले युवक का मोबाइल छीना, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत के श्याम नगर में घर से घूमने निकले युवक से बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीनकर भाग गए।

Sonipat: घर से घूमने निकले युवक का मोबाइल छीना, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत के श्याम नगर में घर से घूमने निकले युवक से बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीनकर भाग गए।

सोनीपत के श्याम नगर में घर से घूमने निकले युवक से बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। जिससे झपटमारों का पता लगाया जा सके।

श्याम नगर निवासी अभिषेक ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात को करीब सवा दस बजे घर से घूमने के लिए निकले थे। वह पास ही सडक़ पर घूम रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनके पास आने के बाद अपनी बाइक को रोक दिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाते एक युवक बाइक से उतरा और उनका मोबाइल छीन लिया।

उन्होंने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया और शोर भी मचाया, लेकिन वह भाग निकले। जिस पर उन्होंने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद झपटमारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी खंगाल कर बाइक सवारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिससे उनका पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके।