Sonipat News: घूमने निकले बुजुर्ग को कुचलने के बाद हाईवे के किनारे पलटा ट्रक

गांव बढ़खालसा से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर घूमने निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा।

Sonipat News: घूमने निकले बुजुर्ग को कुचलने के बाद हाईवे के किनारे पलटा ट्रक

गांव बढ़खालसा से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर घूमने निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा।

राई। गांव बढ़खालसा से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर घूमने निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा। राई थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव बढ़खालसा निवासी लोकेश ने राई थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता रामतीर्थ (61) सुबह करीब पांच बजे केजीपी पेरिफेरल-वे पर घूमने के लिए निकले थे। वह सात बजे तक वापस आ जाते थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश करने केजीपी पर चले गए। गांव के पास केजीपी अंडरपास वाले रास्ते से हाईवे पर गए तो उनके पिता रेलिंग के पास पड़े दिखाई दिए। वह मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने देखा कि ग्रिल तोड़कर एक ट्रक वहीं गड्ढे में पलटा है जिसमें चालक नहीं था। उनके पिता को कुचलने के बाद ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि ट्रक के कुचलने से उनके पिता का बायां हाथ कटा हुआ था। उन्होंने राई थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।