Sonipat News: गर्मी की छुट्टी के बावजूद खुले रहे कई निजी स्कूल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने डाला छापा
गर्मी की छुट्टी के बावजूद खुले रहे कई निजी स्कूल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने डाला छापा

खरखौदा(सोनीपत)। सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में 28 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश करने की घोषणा के बावजूद जिले में कई निजी स्कूल खुले रहे। इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गांव भदाना स्थित शिवाजी विद्यापीठ में छापा डाला। जहां तीसरी से 12वीं तक कक्षा संचालित की जा रही थी।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद कई निजी स्कूल खुले होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम इंस्पेक्टर सुनील, एएसआई राजेश की अगुवाई में शिक्षा विभाग के डीईओ कार्यालय से एसए सतीश कुमार के साथ गांव भदाना स्थित शिवाजी विद्यापीठ में पहुंची। जहां तीसरी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं संचालित की जा रही थी।
टीम ने स्कूल में सिलसिलेवार तरीके से सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों की गणना की और शिक्षकों का भी रिकार्ड तैयार किया। जांच के दौरान पाया कि कक्षाओं में पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। विद्यार्थियों को धूप में ही पानी पीने जाना पड़ रहा था। टीम ने स्कूल संचालक धीर सिंह सैनी व प्राचार्य मनीषा से शिक्षा विभाग की तरफ से ग्रीष्म कालीन अवकाश करने के बावजूद स्कूल खोलने का कारण पूछा।
टीम ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने की रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी। डीईओ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट को मुख्यालय भेजेंगे। इससे पहले स्कूल को नोटिस देकर आदेश के बावजूद स्कूल खोलने को लेकर जवाब तलब किया जाएगा।