Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने बताया कैसे वो एक ही ओवर में चार विकेट लेने में कामयाब रहे
Shaheen Afridi Taking 4 wickets In One Over: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी का कहर वहां भी देखने को मिला जब वारविकशायर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 1 ही ओवर में 4 विकेट बिना कोई रन दिए हासिल कर लिए. इसी के साथ अफरीदी के नाम पर टी20 इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. शाहीन अफरीदी अब टी20 क्रिकेट में ओपनिंग ओवर में 4 विकेट लेने के साथ मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि वह अपने इस ओवर में हैट्रिक लेने से जरूर चूक गए. अफरीदी ने ओवर की पहली 2 गेंदों और उसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर विकेट हासिल किए. इस खास कारनामे के बाद अफरीदी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि वह पाकिस्तान में ही खेल रहे हैं. Shaheen Afridi, you cannot do that!! ???? https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA — Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023 मैच खत्म होने के बाद अफरीदी ने अपनी टीम की हार पर निराशा जरूर व्यक्त की और कहा कि हम जीत के हकदार थे, लेकिन उन्होंने आखिरी के ओवरों में बारिश के बाद काफी बेहतर खेला. यह पहली बार है कि मैं पहले ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सका. यह काफी अच्छा था, लेकिन यदि हम जीतते तो मुझे इसकी और भी ज्यादा खुशी होती. जिस तरह से दर्शक मुझे सपोर्ट कर रहे थे, मुझे लगा कि मैं पाकिस्तान में ही खेल रहा हूं. ????️ Shaheen Afridi on a blistering first over and a dramatic night under the lights. ????#MoreThanAGame pic.twitter.com/sEX3Ssicka — Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) June 30, 2023 शाहीन की टीम को मिली 2 विकेट से करीबी मात टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी नॉटिंघमशायर की टीम से खेल रहे हैं. उनकी टीम इस मैच में 20 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें विकेटकीपर टॉम मूर्स ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली. इसके बाद वारविकशायर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रनों पर ही अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी. इसके बावजूद टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वारविकशायर की तरफ से रॉबर्ट याट्स ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. यह भी पढ़े... विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, दिग्गज बल्लेबाज की ओर से हुआ है ऐसा दावा
Shaheen Afridi Taking 4 wickets In One Over: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी का कहर वहां भी देखने को मिला जब वारविकशायर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 1 ही ओवर में 4 विकेट बिना कोई रन दिए हासिल कर लिए. इसी के साथ अफरीदी के नाम पर टी20 इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
शाहीन अफरीदी अब टी20 क्रिकेट में ओपनिंग ओवर में 4 विकेट लेने के साथ मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि वह अपने इस ओवर में हैट्रिक लेने से जरूर चूक गए. अफरीदी ने ओवर की पहली 2 गेंदों और उसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर विकेट हासिल किए. इस खास कारनामे के बाद अफरीदी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि वह पाकिस्तान में ही खेल रहे हैं.
Shaheen Afridi, you cannot do that!! ???? https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023
मैच खत्म होने के बाद अफरीदी ने अपनी टीम की हार पर निराशा जरूर व्यक्त की और कहा कि हम जीत के हकदार थे, लेकिन उन्होंने आखिरी के ओवरों में बारिश के बाद काफी बेहतर खेला. यह पहली बार है कि मैं पहले ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सका. यह काफी अच्छा था, लेकिन यदि हम जीतते तो मुझे इसकी और भी ज्यादा खुशी होती. जिस तरह से दर्शक मुझे सपोर्ट कर रहे थे, मुझे लगा कि मैं पाकिस्तान में ही खेल रहा हूं.
????️ Shaheen Afridi on a blistering first over and a dramatic night under the lights. ????#MoreThanAGame pic.twitter.com/sEX3Ssicka
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) June 30, 2023
शाहीन की टीम को मिली 2 विकेट से करीबी मात
टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी नॉटिंघमशायर की टीम से खेल रहे हैं. उनकी टीम इस मैच में 20 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें विकेटकीपर टॉम मूर्स ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली. इसके बाद वारविकशायर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रनों पर ही अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी. इसके बावजूद टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वारविकशायर की तरफ से रॉबर्ट याट्स ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़े...
विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, दिग्गज बल्लेबाज की ओर से हुआ है ऐसा दावा