पीओके में भड़का जनविरोध: पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन, गोलीबारी में 10 की मौत
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में महंगाई और बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 10 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अराजकता का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से हजारों लोग अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) के बैनर तले सड़कों पर उतरकर महंगाई, बढ़ी हुई बिजली दरों और आर्थिक राहत की मांग कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
यूरोपियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीओके में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जनता का गुस्सा खुलकर सामने आया है। विरोध कर रहे नागरिकों ने पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित 12 विधायी सीटों को समाप्त करने की भी मांग की है।
धीरकोट (बाग जिला) में चार प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी गई, जबकि मुजफ्फराबाद, ददयाल (मीरपुर) और कोहाला के पास चम्याती में भी कई लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में अब तक 10 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सरकार और सेना के दमनकारी रवैये से जनता में आक्रोश फैल गया है। हिंसा के बाद मुजफ्फराबाद की ओर एक विशाल मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों ने “आजादी” और “सेना गो बैक” जैसे नारे लगाए।
विरोध प्रदर्शनों के चलते पूरे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाजार, स्कूल और सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद हैं। हालात काबू में रखने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया है। कई संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है।