पटना में भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल
पटना के सगुना मोड़ से भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत, 45 किलोमीटर के सफर में युवाओं का देशभक्ति जोश, ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व जताया गया।

अभियान के तहत आज पटना के सगुना मोड़ से भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में निकली यह यात्रा मनेर विधानसभा से होते हुए विक्रम तक पहुंचेगी और कुल 45 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, पूर्व विधायक आशा देवी सहित बड़ी संख्या में युवा और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बारिश में भी देशभक्ति का जज्बा बरकरार
हल्की बारिश के बावजूद युवाओं का जोश देखने लायक था। यात्रा में शामिल लोग “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से वातावरण को गूंजा रहे थे। चारों ओर तिरंगे की शान लहरा रही थी और देशभक्ति का माहौल चरम पर था।
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व
इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजीव चौरसिया ने कहा—“पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है और भारत के वीरों की सेवा पर हम सबको नाज़ है।”