New Year 2024: करीना कपूर ने पति Saif Ali Khan संग सुपरकूल अंदाज में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'विद माई मैन इन डीजे'

Kareena Kapoor Saif Ali Khan New Year 2023: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए देश से बाहर गई हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. साल 2024 के पहले दिन एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के साथ एक कलरफुल फोटो शेयर की है.    फोटो में एक्ट्रेस ग्लैमर टच के साथ कलरफुर आउटफिट में नजर आ रही हैं और पति संग पोज देती दिख रही हैं. करीना कपूर ने पति सैफ संग खास अंदाज में मनाया नए साल का जश्नकरीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कलरफुल पीजे पहने हुए नए साल को एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं वहीं सैफ अली खान फॉर्मल कपड़ों में काफी डैशिंग लग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है, "इन माई पीजे विद माई मैन इन डीजे.. एज चीजी एज साउंड ये सबसे अच्छी रात थी...2024..खुशी और शांति फैलाएं... नए साल की शुभकामनाएं लवली पीपल..." पोज देते समय पावर कपल की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी. फैंस ने भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.             View this post on Instagram                       A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) करीना कपूर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में देखा गया था. द बकिंघम मर्डर्स, हंसल मेहता द्वारा निर्देशित थी. वहीं करीना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में द क्रू है इस फिल्म में वे तब्बू और कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. वे रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन भी नजर आएंगीं. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगें यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में सुशांत को याद कर फिर छलका अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- 'टूट गया था वो किसी चीज से'.  

New Year 2024: करीना कपूर ने पति Saif Ali Khan संग सुपरकूल अंदाज में  सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'विद माई मैन इन डीजे'

Kareena Kapoor Saif Ali Khan New Year 2023: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए देश से बाहर गई हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. साल 2024 के पहले दिन एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के साथ एक कलरफुल फोटो शेयर की है.    फोटो में एक्ट्रेस ग्लैमर टच के साथ कलरफुर आउटफिट में नजर आ रही हैं और पति संग पोज देती दिख रही हैं.

करीना कपूर ने पति सैफ संग खास अंदाज में मनाया नए साल का जश्न
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कलरफुल पीजे पहने हुए नए साल को एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं वहीं सैफ अली खान फॉर्मल कपड़ों में काफी डैशिंग लग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है, "इन माई पीजे विद माई मैन इन डीजे.. एज चीजी एज साउंड ये सबसे अच्छी रात थी...2024..खुशी और शांति फैलाएं... नए साल की शुभकामनाएं लवली पीपल..." पोज देते समय पावर कपल की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी. फैंस ने भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में देखा गया था. द बकिंघम मर्डर्स, हंसल मेहता द्वारा निर्देशित थी. वहीं करीना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में द क्रू है इस फिल्म में वे तब्बू और कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. वे रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन भी नजर आएंगीं. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगें