गुना जिले के सोनतिया के ग्रामीणों जल संरक्षण के लिये ली शपथ

गुना जिले के ग्राम सनोतिया ग्राम पंचायत भुलाय विकासखंड राघोगढ़ में 21 दिसंबर 2021 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का हस्तान्तरण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा गया।

गुना जिले के सोनतिया के ग्रामीणों जल संरक्षण के लिये ली शपथ

गुना जिले के ग्राम सनोतिया ग्राम पंचायत भुलाय विकासखंड राघोगढ़ में 21 दिसंबर 2021 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का हस्तान्तरण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा गया।

योजना अंतर्गत 02 नलकूप, 50 किलो लीटर क्षमता की टंकी एवं 2000 मी वितरण पाइप लाइन डालकर ग्राम के समस्त 205 परिवारों को नल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं|

सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी. नरहरी, जल निगम के एमडी श्री के.वी.एस. चौधरी, प्रमुख अभियंता श्री के.के. सोनगरिया जिला कलेक्टर तथा अन्य प्रशासन अधिकारी ने जिले की पेयजल व्यवस्था के निरीक्षण करने के लिये 17 जून 2024 को ग्राम सुनोतिया का भ्रमण किया।

सचिव श्री पी. नरहरि ने ग्राम वासियों से नल जल योजना से जलप्रदाय की स्थिति पूछने पर ग्राम वासियों द्वारा ग्रीष्म में योजना के दो नलकूपों में जल आवक क्षमता कम होने के कारण एक दिन छोड़ के जल प्रदाय प्राप्त होने की जानकारी दी। वस्तुस्थिति ज्ञात होने पर पता चला की नल जल योजना के मुख्य नल कूप जो की ग्राम के तालाब के पास स्थित है, वह तालाब सुखा रहने के कारण पर बताया गया कि तालाब के कैचमेंट एरिया एवं तालाब तक पानी लाने वाले नाले पर अतिक्रमण एवं कचरे का जमाव होने से बारिश का पानी तालाब तक नहीं पहुंच पाता। सचिव के निर्देश पर पानी बहाव के मार्ग में आने वाले अवरोध एवं अतिक्रमण को हटवा कर नाले को ग्राम पंचायत के माध्यम से सुधार करवाया गया।

इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत, पानी की समिति द्वारा सनोतिया तालाब पर उपस्थित होकर जल संरक्षण की शपथ ली गई ग्राम में स्वच्छता एवं जल संरक्षण की निरंतरता रखने की गतिविधियां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराई जा रही है। ग्रामवासियों ने पेयजल की निरंतर उपलब्धता होने पर खुशी जाहिर की एवं सनोतिया तालाब पर उपस्थित होकर जल संरक्षण की शपथ ली गई।

अब वर्तमान में तालाब अपनी संपूर्ण क्षमता के अनुसार भर चुका है एवं नलकूप भी पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय कर रहे हैं। ग्राम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शासन के 24x7 नल से जल प्रदाय अभियान अंतर्गत जिले के पायलट ग्राम के रूप में ग्राम सनोतिया का चयन किया गया।