प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी :- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
चुनाव तो एक बहाना है, मुझे तो आपके दर्शन करने आना था। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूँ कि, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है
 
                                मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देवरी, टीकमगढ़. पृथ्वीपुर, महाराजपुर, गुन्नौर, रैगांव और सतना में चुनावी सभाओं को किया संबोधित
प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनेगी, विकास को गति मिलेगी
करप्शन, क्राईम और कमीशन के मॉडल है कमलनाथ
मुख्यमंत्री चौहान ने जनसभाओं में गिनाए कमलनाथ के पाप
कांग्रेस के हाल- 15 साल में मोड़ा भओ, चूम-चूम के मार दओ
प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया
भोपाल, दिनांक 02/11/2023। चुनाव तो एक बहाना है, मुझे तो आपके दर्शन करने आना था। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूँ कि, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि  अपना परिवार कैसे सुखी रहे और इसीलिए जनता के कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है और डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर बनेगी और विकास को गति मिलेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को देवरी, टीकमगढ़. पृथ्वीपुर, महाराजपुर, गुन्नौर, रैगांव और सतना में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ और सतना में रोड शो कर जनता जनार्दन से विजय के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। 
करप्शन, क्राईम और कमीशन के मॉडल है कमलनाथ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि कमलनाथ मॉडल आयेगा। ये कमलनाथ मॉडल क्या है..? दरअसल करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है कमलनाथ मॉडल। ये मॉडल अब नहीं चलने वाला कमलनाथ जी, ये ओल्ड मॉडल है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे। कहते थे मामा खजाना खाली कर गया। लेकिन भाइयो-बहनो जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है।
कांग्रेस के हाल- 15 साल में मोड़ा भओ, चूम-चूम के मार दओ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये वही कमलनाथ और कांग्रेस हैं, जो सवा साल के लिए आए थे और आकर प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। अब कमलनाथ कह रहे हैं कि भाजपा श्रेय लेती है, लेकिन भाईयो-बहनो कमलनाथ जी का क्या हुआ... 15 साल में सरकार बनाई वही ठीक से नहीं चलाई। 15 साल में मोड़ा भओ चूम-चूम के मार दओ। 15 महीने ही सरकार नहीं चला पाए और बात हम से कर रहे हैं।
कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा, जनता को कहां से देते
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नल से पानी दिया है क्या..? कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा, तो जनता को कहाँ से पानी देते। ये बिना पानी की कांग्रेस है। ये भला नहीं कर सकते हैं। कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने भाजपा की सारी योजनाएं बंद करने का पाप किया है। सवा साल में कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी। बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले 1000 रूपए बंद कर दिए। बच्चों के लैपटॉप छीन लिए। कन्या विवाह का पैसा ही नहीं दिया। तीर्थ यात्रा बंद कर दी, लेकिन अब फिर से हमने तीर्थ यात्रा शुरू की है और इस बार केवल रेल से नहीं हवाई जहाज से भी ले जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि, याद रखना, भारतीय जनता पार्टी है तभी लाडली बहना है, कांग्रेस आ गई तो ना लाडली बचेगी और ना बहना बचेगी। सभी योजनाओं पर ताले लग जाएंगे।
बहन ने खिलाया भैया शिवराज को सीताफल
सागर जिले के देवरी में आयोजित चुनावी सभा में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने देवरी पहुचे तो सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाडले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची। भैया शिवराज ने भी लाड़ली बहन का मान रखते हुए उसे सभा मंच पर बुलाया और उनके हाथों से सीताफल खाया। इस दौरान सभा में उपस्थित हजारों के संख्या में लोग, भाई-बहन के इस भावुक, प्रेम और अपनेपन के प्रसंग के साक्षी बने।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
            