Kolkata doctor rape-murder: 'मुझे मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए...' कोलकाता रेप पीड़िता के पिता की भावुक अपील

Kolkata Doctor Rape-Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच CBI ने शुरू कर दी है.

Kolkata doctor rape-murder: 'मुझे मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए...' कोलकाता रेप पीड़िता के पिता की भावुक अपील

Kolkata Doctor Rape-Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच CBI ने शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम ने गुरुवार (15 अगस्त) को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके अलावा सीबीआई ने पांच डॉक्टरों को तलब किया. 

इसी बीच कोलकाता रेप पीड़िता के पिता ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे उनकी मृत बेटी की आत्मा को दुख होगा. उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से केवल "न्याय" चाहते हैं.

'मुझे इंसाफ चाहिए'

उन्होंने कहा, ' मैंने मुआवजा ठुकरा दिया है. अगर मैं अपनी बेटी की मौत के मुआवजे के तौर पर पैसे स्वीकार करूंगा तो इससे मेरी बेटी को दुख होगा. मैं न्याय चाहता हूं.'  पीड़िता के पिता ने सीबीआई अधिकारियों के साथ बैठक में क्या बात हुई, इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीबीआई ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

'मैं आप को अपना बेटा-बेटी मानता हूं'

पीड़िता के पिता ने कहा, 'सीबीआई के साथ हमारी बातचीत के बारे में विवरण देना कानूनी रूप से उचित नहीं है. मैं आपको इस मामले के संबंध में की गई पूछताछ के बारे में विवरण नहीं दे सकता हूं. उन्होंने हमारा बयान दर्ज किया है और इसे लिखित रूप में लिया गया है. मैं देश और दुनिया भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सभी का आभार व्यक्त करता हूं. जो भी लोग हमारे साथ खड़े हैं, मैं उन्हें अपना बेटा-बेटी मानता हूं. सीबीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. हमने उन्हें जो कुछ भी बताया है उसके आधार पर कड़ी सजा दी जाएगी.' बता दें कि देशभर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.